कोकीन चरस और गांजा का जखीरा चकेरी के एक घर से हुआ बरामद


कानपुर पुलिस कमिश्नरेट का चला चाबुक, अभियु क्त के पास से बरामद हुए ढाई सौ अमेरिकन डॉलर।


कानपुर थाना चकेरी 16 दिसंबर जागरूक नागरिक की गुप्त सूचना के आधार पर डीसीपी ईस्ट की अगुवाई में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चकेरी के अंतर्गत एक घर से कोकीन चरस और गांजे का एक जखीरा बरामद हुआ है जिसकी कीमत इंटरनेशनल बाजार में लगभग 50  लाख रुपए है। एवं कुल बरामद माल की कीमत लगभग 55 लाख रुपए है। पुलिस ने एक महिला समेत दो नशा कारोबारियों को दबोचा। तीन अभियुक्त अभी भी फरार है ।जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। एक अभियुक्त के पास से 250 अमेरिकन डॉलर भी बरामद हुए हैं जो इस बात की तरफ संकेत करते हैं कि इन अभियुक्तों का संबंध इंटरनेशनल मादक पदार्थ के तस्करों के साथ हो सकता है।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में SO मधुर मिश्रा,ASO जावेद अहमद, एसआई विनीत त्यागी, अविसार, विजय शुक्ला,निशा यादव, हे0कां0 सुशील पाठक, विनोद व कां0 रमनजीत रहे।

(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)

Previous Post Next Post