कानपुर के हर चौराहे व सड़को पर पसरा सन्नाटा दिखाई दिया साप्ताहिक कर्फ्यू का असर


कोविड-19 संक्रमण कोरोना  से देश और प्रदेश में मचा हाहाकार



संक्रमण से बचाव के लिए UP सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के बाद 10 जिलों में 35 घन्टे का कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश कियेजारी


उत्तर प्रदेश : कानपुर  में दिन पर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों कि बढ़ती संख्या से चारों ओर मातम का माहौल दिखाई पड़ रहा है,अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने कि जगह नही तो शमसान घाट में लाशों कि लाईन लगी नजर आती है, जिसकी रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार नें पहले रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया। और फिर साप्ताहिक अवकाश में  35 घण्टे के कोरोना कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया। जिसका आज कानपुर नगर में पुलिस प्रशासन नें हर चौराहे पर बैरियर लगाकर और गलियों में गस्त कर पूर्ण रूप से सक्रियता दिखाते हुए कर्फ्यू का पालन कराया शनिवार कि शाम 8 बजे के बाद से रविवार तक पूरे दिन हर जगह सन्नटा दिखाई दिया। मन्दिरों में भी पूर्ण रूप से कर्फ्यू का पालन कराया कराया गया।

https://youtu.be/ompBgDt_dRc

(एडीटर इन चीफ :सुशील निगम)

Previous Post Next Post