19 वर्षीय राजेंद्र 13 वर्षीय नाबालिग के साथ करता रहा रेप


मोबाइल में फुटेज बना कररहा था शारीरिक शोषण


मां की तहरीर पर थाना नौबस्ता में केस दर्ज ,आरोपी जेल में


कानपुर : थाना नौबस्ता यशोदा नगर, के ब्लॉक में रहने वाली उर्मिला कुशवाहा की तहरीर पर नौबस्ता पुलिस द्वारा बलात्कार और शारीरिक शोषण का मुकदमा राजेंद्र कुमार सैनी पुत्र दिलीप सैनी के विरुद्ध लिखा गया,आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है, एक ही मकान में किराए पर रहने वाले दो अलग-अलग परिवारों के बच्चों के बीच इतना बड़ा अपराध हो गया। पीड़िता की मां ने बताया कि उसने धोखे से मेरी बेटी का मोबाइल से अश्लील फुटेज बना लिया जिसकी बिना पर आरोपी उसे ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण पिछले काफी समय से कर रहा था। शक होने पर बेटी से सख्ती से पूछा तो उसने अपनी आपबीती सुनाई फिर मां बेटी को लेकर पुलिस के पास गई और मुकदमा दर्ज कराया नौबस्ता पुलिस ने आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376,506,3 - 4 के अंतर्गत आरोपी का चालान कर उसे जेल भेज दिया।


(एडीटर : डॉ0 आर्यप्रकास मिश्र)


Previous Post Next Post