कानपुर-थाना सजेती के एक गाँव में नाबालिग  के साथ दरिंदों नें सामूहिक दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम


सजेती थाने में  धारा 376डी ए, 504, 506 भादवि व 5G/6 पॉक्सो अधिनियम  के अंतर्गत दर्ज हुई FIR


पुलिस विभाग में मचा  हड़कम्प मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में गठित कि गई पाँच टीमें


निर्भया काण्ड में चार बलात्कारियों को फांसी कि सजा होने के बाद भी इन दरिंदों कि रूह नही कांपी


आखिर कैसे रहेंगी बेटियाँ सुरक्षित 


कानपुर एसपी ग्रामीण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिता आज सुबह बेटी को लेकर सजेती थाने  पहुंचे और बेटी के साथ हुए दुष्कर्म कि दास्तान  पुलिस को  बताई  जिस पर  सजेती पुलिस  ने  मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पांच गठित कर तलाश शुरू कर दी। 


(एडीटर इन चीफ - सुशील निगम)

Previous Post Next Post