दक्षिणेश्वर धाम मंदिर के प्रांगण में  बच्चों के लिए आर्टिस्टिक इवेंट पहचान 2021 आयोजित किया गया
पोस्टर मेकिंग और स्लोगन कंपटीशन रहा रोचक
शिशु से लेकर बाहरवें तक के बच्चों नें अपनी आर्ट कला का किया प्रदर्शन
कानपुर :यशोदा नगर क्षेत्र बजरंग चौराहा K- ब्लॉक निकट दक्षिणेश्वर धाम मंदिर के प्रांगण में आज 14 फरवरी को बच्चों के लिए निशुल्क क्राफ्ट कंपटीशन का आयोजन (पहचान 2021) आर्टिस्टिक इवेंट के नाम से किया गया! गुलमोहर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल एवं पर्यावरण संरक्षण समिति जनरल सेक्रेटरी (श्रीमती अमिता तिवारी) ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में AIRA के जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, (aira) वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उमेश शर्मा, भारत सन्देश के उपसंपादक - प्रशान्त त्रिपाठी, Times7news के चीफ एडीटर - सुशील निगम, वरिष्ठ पत्रकार अतुल तिवारी,वार्ड  95 के पार्षद प्रशांत शुक्ला इत्यादि उपस्थित रहे।पहचान की शिक्षका नीलिमा शर्मा ने  मुख्य अतिथि एवं संरक्षकों को फ्लावर बुक भेंट कर सम्मानित किया। और शिशु से बाहरवें तक कि कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया! कार्यक्रम के जजों के द्वारा विजेता बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये गए! और उन्हें प्रोत्साहन के रूप में कलर बॉक्स भी प्रदान किये।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधानाचार्य प0 रमेश चंद शर्मा जी ने किया। 
कार्यक्रम- में मुख्य संयोजिका (नीलिमा शर्मा)  (खुशबू मिश्रा) नितिन जुरानी, तुलसी, रमेश चंद शर्मा, गौरव पाराशर डॉ0 एम सी शर्मा आदि नें अपनी सहभागिता निभाई।


(संवाददाता :अशोक दुवे के साथ कैमरा मैन ऋषी साहू)

Previous Post Next Post