16 वर्षीय शुभम उर्फ श्रेयस अग्रवाल फांसी के फंदे पपर झूला

परिजन नहीं बता सके आत्महत्या का कारण

कानपुर : थाना नौबस्ता 3 फरवरी राजेश चंद्र द्विवेदी निवासी 44 एस ब्लॉक यशोदा नगर कानपुर के घर में किराए पर रहने वाले अग्रवाल परिवार का इकलौता बेटा शुभम उर्फ श्रेयस अग्रवाल अपनी परेशानी बिना किसी को बताए दुनिया को अलविदा कह गया! श्रेयस के परिवार वाले उसके द्वारा उठाए गए कदम के बारे में कुछ नहीं कह सके उन्हें पता ही नहीं क्यों उनके बेटे ने इतना खतरनाक कदम उठाया वह किस तरह की परेशानी में था!जिस से निजात पाने के लिए उसने मृत्यु का वरण कर लिया! तीन बहनों में अकेले भाई शुभम की आत्महत्या के कारण के बारे में प्रश्नचिन्ह हीं लगा रह गया! परिवार के मुताबिक दिन के करीब 12:00 बजे दुपट्टे से श्रेयस ने खुद को फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की और कामयाब भी हो गया! लगभग 4:00 बजे पुलिस ने श्रेयस के शव  पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।


(संवाददाता - अशोक दुबे)

Previous Post Next Post