नशेबाज एवं नौसिखिए वाहन चालकों की वजह से कानपुर दक्षिण में हुई तीन बड़ी घटनाएं



थाना गोविंद नगर में नौसिखिए कार चालक नें 6 लोगों को रौंद किया अधमरा



कानपुर : थाना नौबस्ता क्षेत्र 7 जनवरी नशेबाज कार चालक नें स्कुटी से यशोदा नगर अपनी बहन के घर से अपने निवास किदवई नगर एच ब्लाक जा रहे पति पत्नि दो मासूम बच्चों को तेज रफ्तार कार ने अपना शिकार बनाया जिसमें स्कूटी के तो परखच्चे उड़ गए और स्कूटी चालक विशाल गुप्ता का पैर फैक्चर हो गया और उसकी आंख व शरीर में कई गंभीर चोटें आई जिन्हें क्षेत्रीय लोगों और राहगीरों ने पुलिस की सहायता से जेके हॉस्पिटल में भर्ती कराया और कार सवार इतने नशे में था की दो साइकिल वालों को टक्कर मार घायल कर दिया घटनास्थल पर पहुंची नौबस्ता यशोदा नगर चौकी प्रभारी बृजेश करवरिया ने घायलों को अस्पताल भर्ती करा कर कार व स्कूटी को थाने में जमा करा दी और कार चालक गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए के पी एम हस्पताल भिजवा दिया। 



 और रात्रि लगभग 11 बजे नौबस्ता बसन्त विहार चौकी क्षेत्र श्री राम चौक के पास ओमनी नें बाइक सवार को भीषण टक्कर मार गम्भीर घायल कर दिया जिस की हालत गंभीर बताई जा रही घटनास्थल पर पहुंचे बसंत विहार चौकी इंचार्ज ने घायल को हैलट अस्पताल भिजवा दिया।



आजकल कानपुर दक्षिण में खासतौर से नशेबाजों और नौसिखिया वाहन चालकों की वजह से आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती हैं, नए उम्र के युवा आजकल मेन रास्तों पर है, ही गलियों में भी फर्राटा भरते नजर आते हैं, जिनकी वजह से अक्सर छोटी बड़ी घटनाएं होती रहती है कभी कोई बुजुर्ग  इनका शिकार हो जाता है, या कभी कोई मासूम बच्चा।

आखिर पता नहीं क्यों कानपुर पुलिस का इन पर ध्यान नहीं जा रहा है। 

संवाददाता : अशोक दुवे के साथ कैमरा मैंन ऋषि साहू

Previous Post Next Post