मकान के विवाद में बड़े बेटे ने पत्नी बच्चों के साथ मिलकर बुजुर्ग मां लात घूसों धुना 


पुलिस ने  बुजुर्ग महिला को  अपना पल्ला झाड़ भेजा केपीएम 


केपीएम में बुजुर्ग का नही हुआ कोई उपचार परिजन ले गए उर्सला अस्पताल


कानपुर :थाना नौबस्ता गोपाल नगर  मकान नंबर 188 H-ब्लाक में रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला कमला देवी को उनके बड़े बेटे दिलीप कुमार ने अपनी पत्नी सीमा, बेटे और बेटियों के साथ मिलकर जमकर धुना इतना मारा कि उनका कूल्हे की हड्डी टूट गई इसकी शिकायत लेकर कमला देवी ई रिक्शा से लदकर अपनी बेटी के साथ थाना नौबस्ता पहुंची जहां पुलिस ने पहले मेडिकल व उपचार कराने की सलाह दी पुलिस उन्हें केपीएम हॉस्पिटल लेकर गई और अपनी औपचारिकता निभा वापस चली गईं जहां उन्हें कोई भी ट्रीटमेंट नहीं दिया गया और वहां मौजूद हॉस्पिटल स्टाफ ने उर्सला ले जाने की सलाह देकर  उर्सला भिजवा दिया और वहाँ भी उन्हें ना डॉक्टर नसीब में ना दवाई पुलिस ने फिलहाल तो fir लिख ली है, लेकिन अभी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है, केवल खानापूर्ति कर मामला ठंडा कर दिया मकान को अकेले हड़प जाने की बस नियत से दिलीप कुमार आए दिन अपनी मां से झगड़ा रहता है, लेकिन बीती 6 तारीख को उसने सारी हदें पार कर दी मां को लात घुसा डंडों से मारा इतना मारा कि कूल्हा ही टूट गया ऐसे कलयुगी  बेटों का चर्चा आजकल बाजार में गर्म रहता है, उस पर उत्तर प्रदेश के सुशासन की जितनी भी बड़ाई की जाए उतनी कम है, आम नागरिक की बात तो अलग रही बुजुर्गों के साथ भी प्रशासन जिस तरह से पेश आ रहा है, अत्यंत निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।


संवाददाता : अशोक दुवे के साथ कैमरा मैन ऋषी साहू

Previous Post Next Post