काशीराम कॉलोनी पनकी मिले चार नर कंकाल 



चारों नर कंकाल वयस्क शरीर के

एमपी पश्चिम के अनुसार  कंकाल पुराने और प्लांटेड



कानपुर थाना पनकी  काशीराम कॉलोनी के समीप चार नर कंकाल के मिलने से क्षेत्रीय लोंगो में दहसत का माहौल फैल गया  जबकि कंकाल काफी पहले के प्रतीत होते है, 

एसपी पश्चिम के अनुसार नरकंकालों कि पुलिस टीम द्वारा विस्तृत जाँच की जा रही और ए कंकाल कही से लाकर यहाँ फेंके गए हैं, फिलहाल क्षेत्र में नर कंकालों के मिलने से दहशत व्याप्त हो गई और अपराध का एक नया ट्रेंड भी सामने आता दिख रहा है।क्योंकि घाटमपुर के आसपास जंगल में एक और नर कंकाल अभी हाल ही में पेड़ से लटकता हुआ पाया गया दोनों जगह की जांच में  कानपुर पुलिस जुटी हुई है,


संवाददाता : अशोक दुवे


Previous Post Next Post