पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लॉकडाउन रूल्स एंड रेगुलेशन खुलेआम उड़ाई धज्जियां



संजीत यादव अपहरण और मर्डर केस में किया धरना प्रदर्शन

 


अधिक्तर लोगों के मुंह पर मास्क और ना ही कोई दूरी


कानपुर : थाना बर्रा क्षेत्र 

9 दिसंबर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाकायदा प्रशासन से अनुमति लेकर धरना प्रदर्शन किया संजीत यादव अपहरण एवं मर्डर केस ने तत्कालीन इंस्पेक्टर रंजीत राय और तत्कालीन पुलिस अधिकारियों द्वारा केस को लेकर की गई लापरवाही के विरोध में जो प्रदर्शन अखिलेश यादव ने किया वह उत्तर प्रदेश के लॉकडाउन के समय में जारी किए गए दिशा-निर्देशों के परखच्चे उड़ाता हुआ नजर आया प्रशासन द्वारा इजाजत देना भी एक तरह से भोली भाली जनता के साथ खेल है, भोली-भाली जनता मास्क ना लगाएं तो जुर्माना ठोक दिया जाता है, इन लोगों के लिए कोई जुर्माना नहीं यह क्या सीधे स्वर्ग से उतर कर आए हैं, इन्हें कोई पहले से वैक्सीन ठोक दी गई है,आखिर कार्य दो अर्थी शासन का क्या मतलब हुआ।


एडीटर इन चीफ : सुशील निगम

Previous Post Next Post