कानपुर से बड़ी खबर


तेज रफ्तार अल्टो कार ने स्कूटी सवार को मारी जोरदार टक्कर


लोगों के अनुसार स्कूटी सवार को आई गंभीर चोटें



मौजूदा लोगों ने घायल को कबीर हॉस्पिटल में कराया भर्ती


नौबस्ता थाने से लगभग 500 मीटर दूरी यशोदा नगर बजरंग चौराहे पर लगभग शाम 10:15 बजे हुई एक्सीडेंट कि घटना


राहगीरों द्वारा सूचना देने पर मौके पर पहुंची नौबस्ता थाना पुलिस


कार में लगा हुआ है भाजपा का स्टीकर


कार के अंदर मौजूद थी शराब की बोतल गिलास नमकीन और सिगरेट


घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया जोर से सायरन बजाते हुए तेज रफ्तार में जा रही थी कार।


एडीटर इन चीफ - सुशील निगम



Previous Post Next Post