लेखपाल की सीट में बैठकर रिश्वत लेता बाबू कैमरे में कैद


रिश्वत ही नहीं लेता रिश्वत लेने के लिए करता है,अभद्र भाषा का प्रयोग

एक बार हो चुकी है बाबूजी पर कार्यवाही लेकिन सेटिंग ने दुबारा दिला दी सीट

कानपुर : सदर तहसील धड़ल्ले से पूरी हनक के साथ बेखौफ होकर आसिफ बाबू ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बना रहे जिसके एवज में प्रत्येक प्रमाण पत्र पर दो सौ रुपए ले रहे हैं, इन 200 रुपयों के लिए वह किसी को भी खरी-खोटी भी सुना रहे हैं, धमकी भी दे देते हैं, बीच-बीच में बिना पैसे काम होगा नहीं, जो कर सकते हो कर लो जाकर, अब इनका क्या किया जाए एक बार बेचारे नायब तहसीलदार ने पकड़ा तो सीट से हटा दिए गए भगवान जाने कौन सी सेटिंग आसिफ बाबू को उठाकर दोबारा सीट पर बैठा दीया आसिफ बाबू फिर से चालू, सारे कानून पर पड़ गई बालू ,उखाड़ ले इनका कोई अगर कुछ उखाड़ सकता हो।

यह हमारे आसिफ बाबू है, इनकी सेटिंग बहुत लंबी है, यह ऐसे ही काम करेंगे दो सौ का नोट हाथ में लेकर जाना अगर ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र हो बनवाना अगर यकीन ना हो तो नीचे वीडियो है, देख लो


एडीटर इन चीफ : सुशील निगम

Previous Post Next Post