अवैध शराब के कारोबार का हुआ भंडाफोड़


लोगों की जान से खेलने वाले शुभम, दूवेंद्र, रोहित, पुलिस की गिरफ्त में


सभी खिलाड़ी पुराने खिलाड़ी


कानपुर नगर: 23 अगस्त 


शराब नापने का एल्कोहल मीटर और अन्य उपकरण भी बरामद किए गए अभियुक्तों की निशानदेही पर अवैध कारोबार से संबंधित रैपर बारकोड और धडकन अभियुक्त चंदन जोशी द्वारा उपलब्ध कराया जाना उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे में अवैध रैपर व शराब आदि बरामद किया नौबस्ता थाना में रखा। / मुकदमा अपराध संख्या 12१२/२०, धारा ४२०, ४६ 46, ४६ 47, ४ एवं१,१२० बी २५ 258 २५,, २ आईपी२,२ 60३ आईपीसी और ६०/६३ आबकारी अधिनियम एवं १०४ अधिनियम अधिनियम वा ६३ प्रतिलिपि प्रतिलिपि, २६० एमबी एक्ट पंजीकृत किया गया है। 2019 में चंदन जोशी को थाना बाबूपुरवा से एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर 13 साथियों के साथ जेल भेज दिया गया था। 260 एमबी एक्ट पंजीकृत किया गया। 2019 में चंदन जोशी को थाना बाबूपुरवा से एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर 13 साथियों के साथ जेल भेज दिया गया था। 260 एमबी एक्ट पंजीकृत किया गया। 2019 में चंदन जोशी को थाना बाबूपुरवा से एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर 13 साथियों के साथ जेल भेज दिया गया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक प्रमुख बिहारी मिश्रा थाना नौबस्ता

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देवेंद्र सिंह सोलंकी थाना नौबस्ता

उप निरीक्षक उमेश मिश्रा थाना नौबस्ता

कां 0 कमलाकांत लाखन सिंह, बृजेश कुमार, राजीव कुमार, 

श्याम सुंदर, आदेश कुमार, कांस्टेबल धर्मवीर आदि


एडीटर इन शेफ: सुशील निगम

Previous Post Next Post