सीनाजोरी से प्रशासन के संरक्षण में फल फूल रहा धटतौली का व्यपार ठिलिया में लगी दुकानों पर

कानपुर सेंट्रल स्टेशन सिटी साइड पर बादशाहत है बंटी पांडेय की

कानपुर:- सेंट्रल स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की जेब ढीली करने का धड़ल्ले से चल रहा गोरखधंधा  सिटी साइड में ठेले पर फल व पेठा बेचने खुलेआम घटतौली कर रहे है । घटतौली की शिकायत मिलने पर जब रीयल्टी चेक किया गया तो बात बिल्कुल सच साबित हुई । 

यह तस्वीर कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड घण्टाघर में कई बेरोजगार ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करते है।सिटी साइड में सक्रिय बंटी पांडेय नामक अपने आप को पत्रकार बताने वाला  ठेला लगाने के नाम पर वसूली करता है, उसका इतना बोलबाला है,कि पुलिस भी उसके आगे नतमस्तक रहती है, ठेले वाले जब पैसा दें देने से मना करते है, तो उन लोगों को पुलिस से कहकर थाने में बंद करवा देता है,बंटी पांडेय भी गोगो नाम के नाबालिक लड़के को ठेला लगवाए हुए है,गोगो देखने मे छोटा है,लेकिन बड़ा शातिर है, एक किलो पेठा देता हैं,पर वो मात्र आधा किलो ही निकलता है,अब ऐसे में जो रेल यात्री स्टेशन से खाने पीने का सामान खरीद रहे है,उनकी तो जेब ढीली हो रही है,लेकिन इससे पुलिस को कोई सरोकार नही है।

क्या ईतने बड़े शहर के बीच खुलेआम जनता को बेबकूफ बनाकर चुना लगाने वालों पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ी या फिर कोई और वजह है।

रिपोर्टर इन चीफ;- सुशील निगम


Previous Post Next Post