छत से गिरकर हुआ घायल अधेड़ पी आर वी पुलिस की तत्परता से बची जान

कानपुर: थाना गोविंद नगर नौरैया खेड़ा 54 वर्षीय मूलनिवासी घाटमपुर अजय सचान मकान नंबर 75 नौरिया खेड़ा में रहते हैं।आज अचानक 4:30 बजे घर की छत से गिरकर बुरी तरह घायल हो गए क्षेत्रीय लोगों द्वारा दी गई 100 नंबर पुलिस को सूचना घटनास्थल पर पहुंची पी आर वी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बिना समय गवाएं घायल अजय को आनन-फानन में हैलट इमरजेंसी में भर्ती कराया गोविंद नगर थाने की पुलिस पीआर वी नंबर 0439 के अरविंद कुमार व चालक रज्जन लाल तिवारी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम
Previous Post Next Post