नेशनल आवाज के संपादक मंगलनेशनल आवाज के संपादक मंगल सिंह तोमर ने ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन (आईरा) के पदाधिकारियों एवं सदस्यों 
को माला पहनाकर और मोमिन्टो भेंट कर किया सम्मान


कानपुर:आज दिनांक 10/11/2018को नेशनल आवाज के सम्पादक मंगल सिंह तोमर ने ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसियशन के समस्त पदाधिकारियों सहित नेशनल आवाज की  पूरी टीम को सराहनीय कार्यों के लियें सम्मानित  किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे आईरा के राष्ट्रीय महासचिव श्री पुनीत निगम जी ने इस अवसर पर सभी पत्रकारों क़ा हौसला बढ़ाते हुए सभी को दीपावली एवं छठ पूजा  कार्तिक पूर्णिमा की बधाई दी। नेशनल आवाज के सम्पादक मंगल सिंह तोमर ने मुख्य अतिथि श्री पुनीत निगम जी को माला पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर उनका सम्मान बढाया व आईरा के प्रदेश सचिव अविनाश श्रीवास्तव , प्रदेश संगठन मंत्री  नदीम भाई , संजय शर्मा,  उमेश शर्मा , जिला संरक्षक  उपेंद्र अवस्थी  , जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी  एवं  जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह सहित समस्त पदाधिकारियों को माला एवं मोमेंटो भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम क़ा आयोजन बर्रा 6स्थित हरी मस्जिद के पास नेशनल आवाज  कार्यालय  में किया गया।

रिपोर्टर इन चीफ:-सुशील निगम
Previous Post Next Post