बिग न्यूज महोबा

खनिज बैरियल में दलालों का जलजला

कबरई/महोबा :: जहाँ एक ओर ईमानदार जिलाधिकारी , एस.पी., व सी. ओ.सिटी ओवर लोडिंग , बिना रॉयल्टी की गाड़ियाँ, फर्जी रॉयल्टी के कार्य को बंद करवाने के लिए दिन - रात एक किये हुए है वहीं दूसरी ओर मंडी के कुछ चर्चिल दलाल व खनिज बैरियल बाबू अपने आलाधिकारियों की साख को बट्टा लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है ।


कबरई के बाँदा रोड के खनिज बैरियल से दिन रात दौड़ती है ओवर लोड व बिना रॉयल्टी की गाड़ियाँ और बाहुबली दलाल अधिकारियों की लोकेशन देकर गाड़ियों को बैरियल से पास करवाते है ।


ये काम करने वाले दलालों को बैरियल के ही बाबुओं का पूरा संरक्षण प्राप्त है जिससे इनके हौंसले बुलंदियों पर है


रात दिन देखी जा सकती है इनकी गाड़ियाँ खनिज बैरियल के आस- पास


आपको बताते चलें कि कुछ दलाल पूर्व में जिलाधिकारी की अचानक छापेमारी में पकड़े भी जा चुके है और जेल की हवा भी कहा चुके है लेकिन इससे इनको कोई फर्क नही पड़ता


आप इन वीडियो और ऑडियो क्लिप में सुन व देख सकते है कि कैसे बाहुबली दलाल बैरियल में खड़े होकर गाड़ी पास करवा रहे है और जब रात को इनकी बिना रॉयल्टी की गाड़ियाँ पकड़ी गई तो खनिज बैरियल के बाबू ने इनकी गाड़ी को छोड़ दिया व कबरई से रवाना कर दिया


प्रशासन के चुप होने का क्या कारण है


क्या नीचे से ऊपर तक पहुंच रहा है सबको नजराना या ये लोग अपनी दबंगई के दम पर रच रहे पूरा खेल


देखते है इन पर कोई कार्यवाही होती है या प्रशासन यूँ ही मौन साधना में लीन रहेगा ।


श्रवण तिवारी

टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)

9651966747

Previous Post Next Post