कानपुर:थाना नौबस्ता क्षेत्र के हंसपुरम आवास विकास में 29 जनवरी की शाम 4 बी निवासी जितेंद्र कुमार और उनकी पत्नी का पुराना परिचित व विश्वसनीय शाम को घर आया जितेंद्र कुमार और उसकी पत्नी को घर में ना पाकर 6 वर्ष की मासूम बच्ची लाड़ो को अकेला देखकर उसके अंदर की हैवानियत जाग उठी 


अभियुक्त मुकेश उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा छेड़छाड़ की हदें पार करते हुए इस हद तक आगे बढ़ गया कि उसके गुप्तांग में दांतो से काट लिया और शरीर में कई जगह खरोंचे मार बैठा तब तक किसी के आने की आहट पाकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया 

जिसके बाद पीड़ित के पिता ने मुकेश और एक अज्ञात के खिलाफ थाने पहुंच कर तहरीर दी फिर नौबस्ता पुलिस हरकत में आई और पीड़ित का मेडिकल करा पास्को एक्ट 7/8 में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त मुकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

और उसके दूसरे साथी की पुलिस को सरगर्मी से तलाश कर रही है।

सुशील निगम के साथ पंकज दुवे
की रिपोर्ट
Previous Post Next Post