कानपुर नगर के सिखटिया पुरवा में श्रवण मास में  माँ कात्यायनी पीठ मन्दिर में भगवान शिव का महा रुद्राभिषेख कराते पूर्व M L C श्री लाल सिंह तोमर एवं श्रीमती अरुणा तोमर पूरे परिवार सहित



【Times7news】


कानपुर नगर: ~~~~17 जुलाई
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
श्रवण मास के द्वितीय सोमवार को बड़े हर्षोउल्लास के साथ मां कात्यायनी पीठ में बाबा भोलेनाथ के महा रुद्राभिषेक का आयोजन पूर्व एम एल सी लाल सिंह तोमर एवं श्रीमती अरुणा तोमर नें पूरे परिवार के बड़ी धूम धाम से कराया।
~~~~~~~~~~~~~~~~                       कानपुर के सिखटिया पुरवा में माँ कात्यायनी पीठ मंदिर में भगवान शिव के रुद्राभिषेक परम् श्रधेय  श्री गुरुदेव जी नई गद्दी बालाजी सरकार मैथा मदारपुर के सानिध्य में महाराजपुर विधानसभा की पूर्व विधायिका श्रीमती अरुणा तोमर एवं पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर जी ने बड़े धूमधाम के साथ बनारस के कई युवा आचार्यों के द्वारा बड़े विधि विधान के साथ बाबा भोलेनाथ का महारुद्राभिषेक कराया और और भोलेनाथ को ठंडाई का भोग लगाकर सभी शिव भक्तों को ठंडाई का प्रसाद वितरण किया गया उसके बाद पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर एवं पत्नी अरुणा तोमर के पुत्र और पुत्र वधू और छोटे पुत्र एवं परम श्रद्धेय गुरु जी ने मां कात्यायनी पीठ की यज्ञशाला में पौधारोपण किया।

  
【Times7news】
   सुशील निगम: 
 (रिपोर्टर इन चीफ)
     
Previous Post Next Post