कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा अभियान में मुठभेड़ के दौरान गौवंस के हत्यारे के पैर में लगी गोली
TIMES7NEWS - कानपुर नरवल थाना क्षेत्र पूरनपुर में तीन व्यक्तियों द्वारा गौवंस बैल को काट कर मांस ले जाने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया और देखते ही देखते कुछ ही देर में ग्रामीणों का जमावड़ा लगने लगा, लोगों को इकठ्ठा होते देख दो शातिर भाग निकले लेकिन एक को ग्रामीणों नें धर दबोचा जिसकी पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची पुलिस नें आरोपी जावेद पुत्र नफीस निवासी पेंचबंग चमड़ा मंडी बेकनगंज को हिरासत में लेकर जैसे ही घटना स्थल की बढ़ी तो आरोपी जावेद हाथ छुड़ा कर भागने की कोशिश की और झाड़ियों से तमंचा निकाल कर पुलिस टीम पर फायर कर दिया, तभी पुलिस नें अपने बचाव में जबाबी कार्यवाही की तो पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और वो लड़खड़ा कर गिर पड़ा जिसे पुलिस नें गिरफ्तार कर सीएचसी सरसौल भिजवाया जहाँ उसका उपचार चल रहा हैं!
आरोपी जावेद नें पुलिसिया पूंछताछ में अपने दो फरार हुए साथियों के नाम अनस और विजय बताया, पुलिस नें पकडे गए शातिर के पास से एक बारा बोर का तमंचा एक जिन्दा कारतूस, पल्सर बाईक और कटा हुआ मांस बरामद किया!
अपर पुलिस उपायुक्त अंजली विश्वकर्मा नें बताया की नरवल थाना क्षेत्र के पूरनपुर गांव से पुलिस को फोन पर सूचना प्राप्त हुई की गांव में तीन व्यक्तियों द्वारा गौवंस को काट कर मांस ले जाने का प्रयास किया जा रहा हैं जिसकी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुँची तो दो शातिर फरार हो गए थे एक को पुलिस नें हिरासत में लिया और जब उसे घटना स्थल का निरीक्षण के लिए ले जा रहे थे तो पुलिस की गिरफ्त से भागने लगा और पुलिस टीम पर बारा बोर की रायफल से फायर कर दिया जिसपर पुलिस की ओर से भी जबाबी फायर की गई और पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लग गई जिसे पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया और फरार दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही हैं!