बिधनू में चोरों की अफवाह फैला मानसिक विक्षिप्त की पिटाई के मामले में पुलिस नें एक आरोपी हुकुम सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल
TIMES7NEWS -कानपुर : कानून को हाथ में लेने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो चोर की जगह खुद को जाना पड़ सकता हैं सलाखों के पीछे! पिछले कई दिनों से लगातार सोशल मिडिया के माध्यम से कानपुर में चोरों को लेकर खबरें प्रकाशित हो रही, जिसकी वजह से लोगों में इतना भय व्याप्त हो गया हैं की लोग रात्रि में चैन की नींद सोने की जगह जागते रहो जागते रहो चिल्लाते नजर आ रहे हैं! ऐसी स्थिति में रात्रि में ड्यूटी या व्यपार करने वाले व्यक्ति जब घर वापसी करते हैं तो चोरों की सजा उन्ही को भुगतनी पड़ जाती हैं! कुछ दिनों पहले थाना सेन पश्चिम पारा की न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र सकरापुर ग्राम में ग्रामीणों नें एक मानसिक विक्षिप्त बुजुर्ग महिला को चोर समझकर पकड़ बंधक बना लिया, जिसे सूचना पर पहुँची न्यू आजाद नगर पुलिस नें बुजुर्ग महिला को बंधन मुक्त कराया!
वही दूसरी घटना बिधनू थाना क्षेत्र के खेरसा गांव में 7 सितम्बर को 24 वर्षीय हुकुम सिंह यादव नाम के युवक नें क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर चोरों की अफवाह फैलाते हुए एक मानसिक विक्षिप्त की पिटाई कर दी जिसकी 9 सितम्बर को बिधनू में शिकायत दर्ज कराई गई जिसकी वीडियो पुलिस को प्राप्त हुई वीडियो प्राप्त होने पर मारपीट करने वाले व्यक्तियों की पहचान करते हुए पुलिस नें आज एक आरोपी हुकुम सिंह यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!
वहीं गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में दो मजदूरों को चोर समझकर बेरहमी से पीटने के मामले में एक दरोगा की तहरीर पर 150 व्यक्तियों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर पुलिस कार्यवाही में जुटी हैं!
सबसे अहम बात तो यह हैं की क्या हकीकत में कानपुर में चोरों की बाढ़ आ गई हैं या फिर सब अफवाह हैं?
अगर ये सब केवल अफवाह है तो कमिश्नरेट पुलिस अफवाह फैलाने वालों पर शिकंजा कब कसेगी और आम जनता को चोरों के भय से कब मुक्त कराएगी?