कानपुर में अधिवक्ता दीनू उपाध्याय समेत एक दर्जन लोगों पर दर्ज हुई FIR मकान कब्जियाने व रंगदारी मांगने का आरोप
TIMES7NEWS - कानपुर पिंटू सेंगर हत्या कांड में जेल गए अधिवक्ता दीनू उपाध्याय की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती नजर आ रही हैं,पी रोड गांधी नगर निवासी अभिषेक मिश्रा ने दीनू उपाध्याय समेत एक दर्जन व्यक्तियों के विरुद्ध सीसामऊ थाने में रंगदारी मांगने और दबंगई से मकान पर कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई हैं, अभिषेक मिश्रा ने आरोप लगाया हैं कि उनसे कमीशन के नाम पर 6 लाख रुपए वसूले गए और 10 लाख फिर मांग कर धमकी दी गई।
एक और मामले में एडवोकेट अम्बरीश मिश्रा ने राजकुमार कुशवाहा पर 25 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया हैं, पुलिस दोनो मामले में जांच पड़ताल कर रही हैं।
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीनू उपाध्याय पर लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे कानपुर के चकेरी,सीसामऊ, फजलगंज, नौबस्ता सहित कई अन्य थानों में जमीन कब्जियाने, हत्या,रंगदारी मांगने जैसे गंभीर आरोपों में दर्ज हैं, इन सारे मामलों में कमिश्नरेट पुलिस गहनता से जांच कर रही और जल्द ही कानपुर कमिश्नरेट पुलिस दीनू उपाध्याय पर बड़ी कार्यवाही कर आम जनमानस को भय मुक्त रहने का एहसास दिलाने वाली है।
फिलहाल TIMES7NEWS इसकी कोई पुष्टि नहीं करता हैं।
पी रोड गांधी नगर निवासी अभिषेक मिश्रा के मुताबिक उन्होंने अपने पुस्तैनी मकान का सौदा हरबंस मोहाल लोकमन मोहाल निवासी अजय गुप्ता एवं पंकज गुप्ता से किया था जिसका रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर कचहरी से निकल रहे थे तभी रवि पांडेय मिल गए, और उन्होंने मकान की बिक्री के विषय में पूंछा तो उन्होंने बताया कि एग्रीमेंट हो गया। इसपर रवि पांडेय शाम को घर पर आने की बात कही और शाम को रवि पांडेय,अतुल अग्निहोत्री, जनार्दन पांडेय और रामचंदर को लेकर घर पर आ धमाका और कमीशन के नाम पर दस लाख रुपए की मांग की इनकार करने पर रवि पांडेय गाली गलौज करते हुए कहा कि कचहरी चलो वहीं नीरज दुबे के आफिस में बात होगी। तभी वह अधिवक्ता नीरज दुबे के खौफ से डर गया और मामले को राफ दफा करने के लिए 6 लाख देने की बात कही और बहुत जद्दोजहद के बाद सभी तैयार हो जिसमें दो लाख रुपए मौके पर दिए और चार लाख 21 अक्टूबर को घर बुला के दिए। इसके बाद भी दबंगों ने नहीं छोड़ा और दबाव बना कर कचहरी नीरज दुबे के चेंबर में ले जाकर लिखापढ़ी करने को कहा जब मना किया तो अधिवक्ता नीरज दुबे ने दीनू को बुलाया तब दीनू के धमकाने पर अजय गुप्ता से एक 10 रुपए के स्टांप पर रवी दुबे के साथ 6 लाख की कमीशन देने की लिखापढ़ी हो गई।
बुजुर्गों की एक कहावत चरितार्थ हैं कि पाप का घड़ा एक न एक जरूर भरता है और जब भर जाता हैं तो उसे फूटने से कोई नहीं बचा सकता।
इसीलिए अपराधों से बचे किसी की बद्दुआ न ले नहीं तो इतिहास ग्वाहा है कि जब रावण के पाप का घड़ा पाप करते करते भर गया तो भगवान श्री राम ने पृथ्वी पर अवतार लेकर उसका सर्वनाश कर देव ऋषि मुनियों को भयमुक्त किया था और इस कलियुग में योगी जी पुलिस अपराधियों का इतिहास खोज कर उनका पतन करने में जुटी है।