महाराजपुर में दर्ज हुआ वसूली बाज तथा कथित  पत्रकार पर मुकदमा 

एससी एसटी सहित गंभीर आरोपों में यूट्यूबर पर तीन मामले दर्ज बताए जा रहे पूर्व के 

TIMES7NEWS - कानपुर के थाना महाराजपुर में एक  यूट्यूबर पत्रकार पर जबरदस्ती वसूली के आरोप में मामला दर्ज किया गया है, आपको बताते चलें कि पिछले कुछ वर्षों से कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग पत्रकार का चोला ओढ़कर पत्रकारिता की आड़ में अनैतिक कार्य कर पत्रकारों की छवि धूमिल करने जुटे हैं।जिससे समाज में निष्पक्ष और ईमानदारी से कार्य करने वाले पत्रकारों की गरिमा पर बहुत गहरा असर पड़ रहा हैं। आए दिन कही न कही ऐसे मामले देखने और सुनने को मिलते ही रहते हैं। 

ऐसा ही एक मामला आज थाना महाराजपुर में दर्ज हुआ है जिसमें एक गोलू सविता नाम के व्यक्ति ने यूट्यूबर पत्रकार गुंजन सिंह पर जबरदस्ती 10 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित तहरीर देकर FIR दर्ज कराई है, जिसपर पुलिस अधिकारियों द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के आदेश जारी किए  जिसपर तथा कथित पत्रकार गुंजन सिंह के विरुद्ध महाराजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्यवाही की। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही हैं।

यूट्यूबर पत्रकार पर की गई कार्यवाही के संदर्भ एसीपी चकेरी सुमित सुधाकर रामटेक 



जानकारी देते हुए कहा कि आज महाराजपुर क्षेत्र निवासी गोलू सविता ने थाने में लिखित शिकायत की जिसमें पत्रकार गुंजन सविता पर 10 हजार रूपए जबरदस्ती मांगने का आरोप लगाया हैं,जिसकी तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर पत्रकार पर कार्यवाही की गई है और गुंजन सविता पर पहले भी तीन मुकदमे दर्ज हैं जिसमें एक एससी एसटी भी शामिल हैं।

Previous Post Next Post