नौबस्ता पुलिस का धमाका तस्करों समेत पकड़ी भारी मात्रा अफीम

किसी ने चरस पकड़ी किसी ने गांजा नौबस्ता पुलिस ने STF के साथ मारी बाजी पकड़ी अफीम

(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)

कानपुर : थाना नौबस्ता एसटीएफ और नौबस्ता थाना पुलिस नें लगभग 9 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को भी धर दबोचा गुलाम सरवर और नासिर आलम नाम के दो शख्स नौबस्ता थाना के क्षेत्र में आने वाले प्रताप होटल के पास एसटीएफ और पुलिस के हत्थे चढ़ गए इतनी भारी मात्रा में अफीम लेकर झारखंड के पामू जिले के तरहस्ती थाने के अंतर्गत नवगढ़ गांव से दोनों तस्कर बरेली में रहने वाले अशरफ को अफीम पहुंचाने निकले थे । रास्ते में पुलिस के हत्थे चढ़े और सुनाई पूरी तस्करी की दास्तान दोनों तस्करों ने बताया कि सार्वजनिक साधनों का प्रयोग कर स्त्री के काम को अंजाम देते हैं, दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और अपने ही गांव के रहने वाले नसीम के लिए काम करते हैं नसीम उनको माल पहुंचाने का काम देता है, 9 किलो अफीम का व्यापार बहुत बड़ा व्यापार माना जाता है।यानी यह ऊंचे दर्जी के तस्कर हैं, अब देखना यह है की इनके आका लोग भी पकड़े जाएंगे या नहीं।

आधा मैदान तो नौबस्ता पुलिस ने फतह कर लिया आधा अभी बाकी हैं,

Previous Post Next Post