पब्जी गेम खेलने से मना करने पर कलयुगी बेटे नें पिता की लाइसेंसी पिस्टल से मां की गोली मारकर कर दी हत्या

तीन दिनों तक 10 वर्षीय छोटी बहन को रख्खा घर के अन्दर 

मां के शव से दुर्गन्ध आने पर फौज में अधिकारी पिता को दी हत्या की जानकारी

फौजी नें लखनऊ पुलिस को दी घटना की सूचना देर रात पहुंची पुलिस ने मृतिका की बॉडी को घर से बाहर निकाल भेजा पोस्टमार्टम हाउस

हत्यारे बेटे नें पहले पुलिस को गुमराह करने के लिए रची मनगढ़ंत कहानी लाईट मैकेनिक पर लगाया हत्या का आरोप

कड़ाई से हुई पूछताछ में बताई सच्चाई पुलिस नें बेटे को लिया हिरासत में

लखनऊ-पीजीआई इलाके के यमुना पुरम कालोनी में 16 वर्षीय बेटे नें दिया घटना को अंजाम

रविवार को बहन को घर में बन्द कर दोस्त के साथ खेलने गया 

सोमवार को दोस्त को घर पर की पार्टी दुर्गन्ध छिपाने के लिए पूरे घर मे रूम फ्रेशनर का छिड़काव किया

पूरा परिवार वाराणसी के रहने वाला बताया गया है।


क्राइम एडीटर - उमाकान्त मिश्रा

Previous Post Next Post