कानपुर में कमिश्नरेट सिस्टम के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कमिश्नरेट पुलिस ने वाकाथान का किया आयोजन।
घंटाघर से पुलिस लाइन तक पैदल मार्च कर जनता से सीधे संवाद की स्थिति को नाम दिया है "वाकाथान"
कानपुर नगर : योगीराज में महानगरों में अपराध और अपराधियों पर नकेल डालने के लिए पुलिस के कमिश्नरेट सिस्टम का आरंभ किया गया। जिसका आज कानपुर में 1 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया। 1 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कमिश्नर सहित पुलिस वालों का सारा दलबल घंटाघर चौराहे पर एकत्रित हुआ और वहां से सिविल लाइंस तक पैदल मार्च करते हुए निकला। जिसका प्रमुख उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच की खाई को धीरे-धीरे पाटना है ।दूसरे शब्दों में कहें तो जनता और पुलिस के बीच सीधा संपर्क करना है जिससे पुलिस वालों की बात जनता को समझ में आ सके पुलिस की कार्यप्रणाली जनता को समझ में आ सके और सबसे बड़ी बात भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सके। यह एक कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जनता के साथ मीठा प्रयोग हो सकता है बल्कि उन्होंने एक मीठा प्रयोग करके देखा है और अपने अस्तित्व को दिखाने का भी प्रयास किया हैं। अपने मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से वार्तालाप करने की अपनी प्रक्रिया पर अमल किया।
कानपुर कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने हरी झंडी दिखाकर दल को मार्च के लिए रवाना किया आगे आगे 2 घुड़सवार बाकी पीछे सारे पुलिस बल ने पैदल मार्च कर कानपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने का एक तरह से आश्वासन आम जनता को दिया। ताकि जनता निर्भय होकर अपने जान माल के साथ सुरक्षित रह सके।
( एडीटर इन चीफ सुशील निगम )


