श्री दिगंबर जैनाचार्य स्मारक ट्रस्ट और वीतराग विज्ञान प्रभावना मंडल के संयुक्त तत्वाधान में 22 वां बाल युवा संस्कार शिविर संपन्न

एडीटर इन चीफ : सुशील निगम -कानपुर राजस्थान भवन में रविवार 29 मई को प्रारंभ होकर रविवार 5 जून तक किया गया शिक्षण शिविर का आयोजन

बच्चों महिलाओं और बच्चियों ने कार्यक्रम में अपनी कला की रश्मिया बिखेरी और बने विजेता पाया पुरस्कार

श्री 1008 शांतिनाथ भगवान के  जन्म तप मोक्ष्य कल्याणक एवं श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर चौक सर्राफा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया आयोजन

शिविर में बच्चों और युवाओं को जिनदर्शन भक्ति एवं शुसंस्कारों के प्रायोगिक प्रशिक्षण के साथ जैन धर्म के प्राथमिक सिद्धांतों से अवगत कराया गया

शिक्षण शिविर के सभी कार्यक्रम पंडित अनुभव प्रकाश जी जैन दर्शन आचार्य के द्वारा संपन्न किए गए

कार्यक्रम के मुख्य आयोजन करता वीतराग विज्ञान प्रभावना मंडल श्री दिगंबर जैन आचार्य कुंदकुंद स्मारक ट्रस्ट और अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन रहे

साथ ही साथ अरिहंत महिला मंडल कानपुर की भी भागीदारी सामान्ता से रही

संपूर्ण कार्यक्रम में आलोक जैन पारस जैन अनिल जैन केशव देव जैन एवं चिदेश जैन मुख्य सहयोगी के रुप में प्रमुख रहे।

Previous Post Next Post