कानपुर थाना बाबूपुरवा पुलिस पर युवक की पीट पीट कर हत्या करने का लगा आरोप

Times7news - सुशील निगम 

किदवई नगर एच ब्लॉक में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत मामला चौकी बगही का

युवक की मां ने पुलिस पर बेटे की हत्या करने का लगाया गंभीर आरोप

मृतक के आक्रोशित परिजनों एवं क्षेत्रीय लोगों ने मृतक मोनू वर्मा के शव को  बगाही चौकी के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया

देखते ही देखते आला अधिकारियों सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई

मृतक की मां ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही और किसी हिसाब की की मांग

मृतक की मां के अनुसार 5 से 6 वर्षों से युवती के घर आना ,जाना ,खाना , पीना और चल रहा था सोना

कई बार चौकी में एप्लीकेशन भी दी जा चुकी मृतक की आदतों से परेशान थी युवती और उसके परिजन

मृतक की मां के अनुसार युवती के परिजनों की शिकायत पर ही पुलिस ने मोनू वर्मा को डराया धमकाया और मारा-पीटा 

एडीसीपी साउथ मनीष सोनकर और एसीपी बाबू पुरवा आलोक सिंह ने प्रकरण की जांच कर सच्चाई को सामने लाने की बात की पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा कार्यवाही और मुआवजे के आश्वासन के बाद शांत हुई भीड़

आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

Previous Post Next Post