2022 कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव कुल 6 पदों के लिए मतदान सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

पिछली बार की राजकताओं को ध्यान में रखते हुए कानपुर पुलिस प्रशासन ने की थी चाक चौबंद व्यवस्था।

शांतिपूर्ण रहा मतदान विजयी हुए उम्मीदवारों ने निकाला धूमधाम से विजय जुलूस।

ढोल नगाड़ों के साथ समर्थकों संग बांटी मिठाईयां फोड़े पटाखे।

अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशियों में से सबसे अधिक 1002 वोटों से श्री नरेश चंद्र त्रिपाठी ने जीत दर्ज की।

उपाध्यक्ष पद की प्रतिस्पर्धा में कुल 4 प्रतिभागियों में श्री हेमंत कुमार तिवारी ने 1748 मत पाकर बाजी मारी।

वही महामंत्री पद हेतु अखाड़े में उतरे 9 प्रत्याशियों में से श्री अनुराग उर्फ भोला श्रीवास्तव ने सबसे अधिक 955 वोट पाकर बाकी प्रत्याशियों को चटाई धूल।

मंत्री पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे छै प्रत्याशियों में 1076 बोट पाकर विजई हुए अजय प्रताप सिंह चौहान।

संयुक्त मंत्री ( लाइब्रेरी) पद की दौड़ में 812 मत हासिल कर श्री हरि कृष्ण शुक्ला रहे अव्वल नम्बर पर।

संयुक्त मंत्री ( प्रकाशन ) पद की होड़ में सबसे कम तीन ही प्रत्याशी मैदान में उतरे जिसमें जागेंद्र स्वरूप अवस्थी 1740 साथियों के समर्थन से विजयी हुए।

सभी विजयी प्रत्याशियों ने अपने-अपने ढंग से अपनी विजय का उत्सव अपने समर्थकों के बीच पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया।



विजय प्रत्याशियों के विजई घोषित होते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया कुछ लड्डू लेकर आए  कुछ लड्डू खाने आए।

( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )

https://youtu.be/AFb2sKPryu4

Previous Post Next Post