नौबस्ता पुलिस के सहयोग में सिविल डिफेंस की टीम नें निभाई सहभागिता


बजरंग चौराहे पर आने जाने वाले वाले लोगों लाक डाउन के नियमों के प्रति किया जागरूक


कानपुर के 13 क्षेत्रों को 15 अप्रैल तक किया गया शील किसी को आने जाने की नही इजाजत DM कानपुर

कानपुर नगर :कोविड-19  महामारी  के प्रकोप पर रोकथाम लगाने के लिए  13 संवेदनशील  क्षेत्रों को 15 अप्रैल तक सील किया गया और कानपुर जिला अधिकारी  ने हॉट स्पॉट 13 क्षेत्रों में कड़ाई से लाख डाउन का पालन कराने का निर्देश जारी किया किसी भी व्यक्ति को सील वाले क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं यहां तक कि होम डिलीवरी सब्जी विक्रेता,मेडिकल स्टोर तक बंद करा दिए गए आदेशों का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 8 अप्रैल की शाम  से ही हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सील करने की कार्रवाई की में जुट गई और नौबस्ता पुलिस प्रशासन के सहयोग में  सिविल डिफेंस  नागरिक सुरक्षा कोर कमेटी  के सदस्यों ने भी 9 अप्रैल की शाम  संवेदनशील क्षेत्र से दूर बजरंग चौराहे पर खड़े होकर  आते जाते लोगों को रोककर  लाख डाउन  के नियमों का  पालन करने की अपील करते हुए लोगों को मास्क लगाने के लिए जगरूक किया।

सिविल डिफेंस टीम के मौजूद रहे
डिवीजन वार्डेन सुरेंद्र कुमार बाजपेई, पोस्ट वार्डेन मुकेश मिश्रा, सेक्टर वार्डेन गोपाल तिवारी और प्रेम कुमार बाजपेई, आदि।

संवादाता :- अशोक दुवे
Previous Post Next Post