बदतर वैश्विक हालात के बावजूद भारती सीरियसली नहीं ले रहे कोविड-19 को

प्रशासन की कड़ी व्यवस्था के बावजूद हथेली पर जान लेकर निकल आते हैं,लोग

ना मुंह पर मार्क्स नाही बीच की सही दूरी

यदि नहीं समले तो भुगतने पड़ेंगे भारी परिणाम

कानपुर थाना नौबस्ता 10 अप्रैल हमारा देश भी 
और कोरोना ग्रस्त देशों की तरह धीरे धीरे संख्या में बढ़ता चला जा रहा है लेकिन आम जनता है कि कुछ भी मानने और समझने को तैयार नहीं प्रशासन के भरसक प्रयत्नों 
के बावजूद लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उमड़ पड़ते हैं 
ना ही उनके मुंह पर मास्क या रुमाल दिखाई देता है एक ही मोटरसाइकिल पर तीन तीन लोग बैठकर निकल पड़ते हैं 
ना तो प्रशासन के डंडे का डर ना ही करो ना का डर जबकि सारी दुनिया देख रही है स्पेन इटली और अमेरिका करोना नामक महामारी के चपेट में आकर भीषण नुस्कान झेल रहे हैं अब कैसे समझाया जाए कि कोरोना कितना खतरनाक 
है, आप देख सकते हैं नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से लोगों ने हालातों को हंसी खेल 
में सामिल कर रख्खा है।

चीफ एडीटर ;- सुशील निगम
Previous Post Next Post