गाज़ीपुर- माफिया मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार की कार्रवाई बदस्तूर जारी



IS-191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की मां राबिया बेगम के नाम की करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क।


महुआ बाग इलाके करीब 810 वर्ग मीटर का है प्लाट।


कुर्क किये गए प्लाट की बाजारू कीमत करीब 3.25 करोड़ आंकी गई है।


जिला अधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई बड़ी कार्यवाही।


क्षेत्राधिकारी सदर और एसडीएम सदर ने डुग्गी बजवाकर की कुर्की की  घोषणा।


( सब एडीटर - उमाकान्त मिश्रा )

Previous Post Next Post