लखनऊ से बड़ी खबर

काकोरी से लखनऊ जा रही शराब लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलटी



डीसीएम पलटते ही मची लूट क्षेत्रीय ग्रामीण लूट ले गए शराब की पेटियां

लखनऊ थाना काकोरी छेत्र में अग्रेजी शराब लोड कर लखनऊ की ओर जा रही थी डीसीएम 

सोमवार की सुबह कोहरे के कारण हुआ हादसा

दुर्गागंज रेलवे पुल की तरफ से आ रही गाड़ी को बचाने में अनियंत्रित होकर पुल के नीचे पलटी डीसीएम 

डीसीएम की बॉडी फटने पर उसमें लड़ी शराब की पेटियां जमीन पर फैल गईं। 

मौका देख चौका लगा राहगीर और ग्रामीण सड़क पर बिखरी पड़ी शराब की पेटियां उठा कर हुए चलता। 

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को  खदेड़ा।

( एडीटर इन चीफ :सुशील निगम )

Previous Post Next Post