एसटीएफ कानपुर यूनिट एवं डब्लूसीसी टीम को मिली बड़ी सफलता। 



रामादेवी फ्लाईओवर से एसटीएफ ने तस्करी के लिए कन्टेनर में जा रहे 1868 जिन्दा कछुए सहित दो आरोपियों को धर दबोचा



मौके से 2 आरोपी चढ़े एसटीएफ के हत्थे।


इटावा से कलकत्ता ले जाए जा रहे थे कछुए।


विभिन्न प्रजातियों के कछुओं  की कैलोपी से होता हैं शक्ति वर्धक दवाओं का निर्माण। 


बरामद कछुओं को एसटीएफ द्वारा वन विभाग को सौंप दिया जाएगा। 


कानपुर एसटीएफ प्रभारी शैलेन्द्र सिंह और दरोगा शिवेंद्र सेंगर की रही अहम भूमिका।


49 बोरो में 1868 कछुओं को किया गया बरामद


अरविंद कुमार यादव, डीएफओ कानपुर नें मीडिया को दी जानकारी


जल्द ही कछुओं के तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करेगी कानपुर एसटीएफ


( एडीटर इन चीफ ; सुशील निगम )

Previous Post Next Post