यूक्रेन पर रूस का घातक हमला
किसी भी तरह की कोई कार्यवाही करने पर बदले में जबरदस्त कार्यवाही राष्ट्रपति पुतिन की धमकी ।
जल,थल और नभ तीनों तरफ से जोरदार हमला।
रूस -: 24 फरवरी दिन बृहस्पतिवार क्या रूस का यूक्रेन पर हमला तृतीय विश्वयुद्ध का सुनिश्चितकरण है? फिलहाल यूक्रेन अपने सबसे नाजुक दौर से गुजर रहा है।विश्व के एक विकसित एवं ताकतवर देश ने उसकी ऐसी की तैसी करने की ठान ली है और ताबड़तोड़ हमले कर दिए ।अभी स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा जा सकता कि अभी तक यूक्रेन को कितना नुकसान हुआ है ।लेकिन हमले की तस्वीरों को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूक्रेन एक भयानक तबाही के दौर से गुजर रहा है। लगभग रात 8:30 बजे रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव से महज 15 मिनट की दूरी पर थी।
यूक्रेन की आ रही खबरों के हवाले से खबर यह भी है कि रूसी सेना यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर कब्जा करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमले के साथ ही पूरे विश्व को यह चेतावनी भी दी है कि यदि हमले के बीच कोई आया या किसी ने रूस के विरुद्ध कोई कार्यवाही करने का प्रयास किया तो उसके साथ भी सख्ती से निपटा जाएगा। किसी को नहीं छोड़ेंगे खासतौर से पुतिन की यह धमकी नाटो और UO देशों के विरुद्ध है हालांकि अभी तक कई देशों ने इस हमले का मौखिक विरोध किया है और कर रहे हैं खास तौर से यूरोपीय देशों ने इसे यूक्रेन पर नहीं पूरे यूरोप पर हमला बताया है ।अब देखना यह है क्या-----
पूरा यूरोप लामबंद होकर रूस के खिलाफ संघर्ष करेगा?
नाटो देशों की प्रक्रिया क्या रहेगी?
वैश्विक स्तर पर राजनीति के चलते भारत जैसे देशों की भूमिका अपना कुछ प्रभाव छोड़ेगी?
तृतीय विश्व युद्ध की शुरुआत हो चुकी है और दुनिया एक भयंकर तबाही के दौर से गुजरेगी?
फिलहाल इस हमले को रोकने के लिए प्रमुख रूप से अभी तक सामने कोई नहीं आया रूस का हमला यूक्रेन पर अभी तक जारी है ।यूक्रेन में भयंकर तबाही हो रही है।
इस खबर की सबसे महत्वपूर्ण और अहम बात यह है कि कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन से यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर वार्ता करेंगे।
( एडीटर : डॉ. आर्यप्रकाश मिश्रा )