महाशिवरात्रि से ठीक 1 दिन पहले ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने टीम के साथ आनंदेश्वर धाम की तैयारियों का लिया जायजा।



सीसीटीवी कैमरे, आने जाने का रास्ता और पार्किंग व्यवस्था रहे मुख्य बिंदु।


कानपुर : परमठ श्री आनंदेश्वर मन्दिर कल यानी 1 फरवरी 2022 को महाशिवरात्रि का पावन पर्व है।इस दिन भगवान भोलेनाथ के दर्शन और अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम  उमड़ता है ।इसी को मद्देनजर रखते हुए ज्वाइंट कमिश्नर आनन्द प्रकाश तिवारी ने अपनी टीम के साथ मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया। महाशिवरात्रि के दिन कोई अव्यवस्था ना होने पाए और श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत परेशानी ना हो इसलिए संबंधित अधिकारी ने आसपास के क्षेत्रों में लगे cctv कैमरों का निरीक्षण किया,और उन्हें निगरानी कार्य हेतु प्रयोग करने की योजना बनाई। श्रद्धालुओं के लिए आने जाने का रास्ता साफ रहे, निर्बाध रहे इसलिए आसपास की दुकानों पर भीड़ ना इकट्ठा हो सके इस बात के भी निर्देश दिए।साथ ही साथ जितनी भी वेरीकेटिंग लगाई गई है। उनका निरीक्षण किया और मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में जो पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई उसका भी निरीक्षण किया और उससे संबंधित निर्देश भी दिए।


यह तैयारियां और योजना अत्यंत आवश्यक है। जिससे ना तो दर्शनार्थियों को किसी मुश्किल का सामना उठाना पड़े,और ना ही वहां क्षेत्र में रहने वाले क्षेत्रवासियों को दिक्कत हो।सभी जानते हैं कि आज रात से ही लंबी-लंबी कतारें दर्शनार्थियों की लग जाएंगी। ऐसे में स्थिति पर नियंत्रण रख पाना यह योजना बद ढंग से तैयारी करने पर संभव हो सकता है।


(एडीटर इन चीफ - सुशील निगम)


https://youtu.be/c1KSv8M49a4

Previous Post Next Post