भाजयुमो युवा मोर्चा यशोदा नगर ने प्रधानमंत्री जी की फ्लीट के साथ हुई घटना के विरोध में निकाला मशाल जुलूस।


जिला अध्यक्ष अंकित गुप्ता एवं जिला महामंत्री विपिन शर्मा के नेतृत्व में किया विरोध प्रदर्शन।


कानपुर : 6 जनवरी को देर शाम यशोदा नगर देवकी नगर में भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने बताया की भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब प्रधानमंत्री की फ्लीट को गलत मंशा से रोकने की कोशिश की गई। हालांकि एकत्रित की गई भीड़ अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो सकी फिर भी यह एक कुत्सित एवं निन्दनीय घटना है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए पंजाब सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है, क्योंकि फ्लीट के रास्ते को क्लेरिटी देना स्टेट गवर्नमेंट की जिम्मेदारी होती है जो नहीं निभाई गई।


फ्लीट की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय में कई बार फोन मिलाया गया लेकिन उठा नहीं। जो वर्तमान सरकार के ब्यकचारिता पर संदेह प्रकट करती है।


कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी ।चूंकि फ्लीट प्रधानमंत्री जी की थी ।जिसमें एनएसजी के कमांडो रहते हैं। जिनके रहते कुछ भी संभव नहीं था इसलिए कोई भी अप्रिय घटना होने से बच गई।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इसके बाबत कुछ बोले या ना बोले, अपना रोष प्रकट करें या ना करें, लेकिन उनके चाहने वाले बिल्कुल चुप नहीं बैठेंगे। इस तरह के मशाल जुलूस एक क्या हजारों की संख्या में उनका समर्थन करते रहेंगे ।


 मशाल जुलूस में मुख्य रूप से 


भाजयुमो युवा मोर्चा दक्षिण- क्षेत्रीय अध्यक्ष- सुनील साहू, विपिन शर्मा का०द०-जिला महामंत्री,अनिकेत तिवारी मंडल अध्यक्ष यशोदा नगर, मृत्युंजय द्विवेदी, धर्मेंद्र शर्मा समाजसेवी, डीडी गुप्ता मंडल महामंत्री, मंडल महामंत्री धीरज सैनी, सौरव यादव, आलोक शुक्ला, अभिषेक ठाकुर, दीपक बाजपेई,सौर्य शर्मा, निर्भय त्रिपाठी, संजय तिवारी, हिमांशु गुप्ता, अंकित गुप्ता जिला अध्यक्ष एवं विपिन शर्मा जिला महामंत्री के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया।


( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )


https://youtu.be/ZctnZwrV5nY

Previous Post Next Post