कानपुर से बड़ी खबर - घाटमपुर थाना अंतर्गत चौकी पतारा जगन्नाथपुर स्थित आइटीआई के पास हुई मार्ग  दुर्घटना में बाइक सवार की मौत


अज्ञात वाहन नें मारी बाइक सवार को जोरदार टक्कर।

बाइक सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत।

लोगों के अनुसार बाइक सवार करता है ट्रैक्टर रिपेयरिंग का कार्य।

देर शाम दुकान से वापस  घर लौटते समय ट्रैक्टर मैकेनिक  के साथ हुआ ये दर्दनाक हादसा।

घटना की जनकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस। 

पुलिस ने शव को शील कर भेज दिया पोस्टमार्टम हाउस।


(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )

Previous Post Next Post