कानपुर किदवई नगर k- ब्लॉक से दो नकली प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार।

पति पत्नी मिलकर आईएएस पीसीएस ऑफिसर बन कर बड़े-बड़ो को लगाते थे चूना।

महाराष्ट्र के पुणे ठाणे एवं शिवाजी नगर में थे वांछित।

कानपुर _ किदवई नगर के ब्लॉक थाना नौबस्ता। महाराष्ट्र पुलिस ने कानपुर थाना नौबस्ता पुलिस के सहयोग से पति-पत्नी नटवरलाल जिनके नाम शुभम गौर व रंजना गौर है को किदवई नगर के ब्लॉक 128/357 से 30 दिसंबर की रात महाराष्ट्र के शिवाजीनगर एवं ठाणे की पुलिस ने नौबस्ता पुलिस के साथ मिलकर दबोच लिया। दोनों पति पत्नी ठगी करने में, जालसाजी करने में नंबर वन ।कार में बड़े बड़े अधिकारियों के नंबर प्लेट लगाकर हूटर लगाकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को और बड़े बड़े अधिकारियों तक को चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।महाराष्ट्र के कई  शहरों के थानों में उनके  विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं। काफी समय से वांछित दोनों पति-पत्नी को 30 दिसंबर की रात गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से एक इंडिवर MH 12 NU 1717 कार बरामद हुई। दोनों बीआईपी नंबर की गाड़ियों से हूटर लाइट और स्वयं को आईएएस पीसीएस अधिकारी बताकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों अधिकारियों से बात करते थे और पल भर में चूना लगा कर निकल जाते थे ।31 दिसंबर को थाना नौबस्ता में लिखा पढ़ी कर कार सहित अपने कब्जे में लेकर महाराष्ट्र पुलिस महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई।

पति पत्नी दोनों पर महाराष्ट्र के पुणे ठाणे शिवाजी नगर मु०आ०स० 45/21 धारा 406,420,467,468,17-34 के अंतर्गत पंजीकृत है विवेचक क्षीर सागर के द्वारा संपूर्ण कार्रवाई की गई।


( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )

Previous Post Next Post