राज्यसभा सांसद चौधरी सुखराम सिंह यादव अपनी 15 सूत्री मांगों के साथ अनशन पर

कानपुर दक्षिण की जन समस्याओं के निराकरण को बनाया मुद्दा, एसीएम को सौंपा ज्ञापन


कानपुर नगर -
तात्या टोपे नगर NH-2 नेशनल हाईवे आज 26 सितंबर 2021 दिन रविवार को राज्यसभा के सांसद चौधरी सुखराम सिंह यादव ने कानपुर दक्षिण की जनसमस्याओं के निराकरण के लिए चौधरी हरमोहन सिंह मार्ग, तात्या टोपे नगर कानपुर में अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठने का फैसला किया और बैठ गए। अब देखना है कितने दिनों में सरकार उनकी मांगों को संज्ञान में लाती है ,मानती है, ठुकराती है।


रिपोर्टर : प्रीती (स्वेता सिंह)

https://youtu.be/igNldWu7J2Y वीडियो देखने के लिए लिंक को टच करें

https://youtu.be/igNldWu7J2Y

Previous Post Next Post