कानपुर कमिश्नरेट मे कोरोना योद्धा का सम्मान कर हौसलाफजाई


कानपुर : व्यापारी एसोसिशन के चेयरमैन समाजसेवी कानपुर गौरव से सम्मानित मुरारी लाल अग्रवाल ने कानपुर कमिश्नरेट कानपुर कमीश्नर असीम अरुण तथा अपर पुलिस आयुक्त क़ानून व्यवस्था आकाश कुलहरी की टीम के अपर पुलिस उपायुक्त राहुल मिठास ए सी पी सूक्ष्म प्रकाश के सिपहसालार मेहनती कर्मठ कार्यकुशल अफसर जनता व प्रशासन के मध्य सामंजस्य स्थापित करने तथा कोरोना काल मे बीमार हो जाने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी। डिऊटी के साथ जनता की मदद को समर्पित रहे ऐसे संजीव दीक्षित से मुलाकात की तथा आपके द्वारा कोरोना काल मे सराहनीय जनहित कार्यो के लिए कोरोना योधा के रूप मे सम्मानित करते हुऐ चिह्न भेंट कर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उत्साहवर्धन किया। समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा पुलिस कमीश्नर के सम्मान से ये मुहिम प्रारम्भ की है अच्छा कार्य करने वाले प्रशासन के लोगो का सम्मान कर हौसलाफजाई करते रहेगे इस मौके पर अध्यक्ष संजय टण्डन ने कहा प्रशासन की छोटी सी कमी पर जब बिरोध कर सकते तो अच्छे कार्य पर इनका सम्मान भी करना चाहिए महामन्त्री पुष्पेन्द्र जायसवाल ने कहा कोरोना काल मे संजीव दीक्षित बीमार होने के बाद भी डरे नही पुनः डिऊटी और जनहित मे समर्पित हो गए कपिल सब्बरबाल सरबजीत सिंह आदि कई वरिष्ठ व्यापारी नेताओ ने कहा हमारी एसोसिशन लगातार प्रशासनिक अफसरों का कोरोना योद्धा सम्मान कर रही है।


(रिपोर्टर : प्रीती (स्वेता सिंह)

Previous Post Next Post