क्राइम ब्रांच के शिकंजे में तीन अंंतर्राज्यीय एटीएम हैकर



रंगे हाथ मशीन से कैश निकालते पकड़ा 

हैकरों के पास से 206 से ज्यादा एटीएम कार्ड,5 लाख 50 हजार रुपए हुए बरामद

कानपुर : क्राइम ब्रांच व नौबस्ता पुलिस ने शनिवार को तीन अंतर्राज्यीय एटीएम मशीन हैकरों को रंगे हाथ दबोच लिया है। शातिरों के पास से 206 से ज्यादा एडीएम कार्ड और करीब 5 लाख 50 हजार रुपए कैश बरामद किए गए हैं। जांच में पता चला कि शातिरों ने चंद घंटे में शहर के अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड हैंग करके 5 लाख 50 हजार रुपए उड़ाए थे।

एटीएम मशीन हैकरों के पीछे काफी समय से क्राइम ब्रांच और नौबस्ता पुलिस काम कर रही थी। शनिवार सुबह मोबाइल लोकेशन के आधार पर नौबस्ता पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर नौबस्ता इलाके के एक एटीएम बूथ से जालौन निवासी तीनों आरोपियों को रंगे हाथ दबोचा।ये तीनो आरोपी जिला जालौन के थाना कालपी निवासी रवी कुमार 22,प्रमोद कुमार 25 एवं नन्द किशोर 30 वर्ष सभी इंटर पास है,तलाशी में आरोपियों के पास से 206 से ज्यादा एटीएम कार्ड और 5 लाख 50 हजार रुपए कैश बरामद किए।

इन बिंदुओं पर पुलिस कर रही है गहनता से पूछतांछ

एटीएम से कैश उड़ाने का तरीका क्या है? 
206 एटीएम कहां से चोरी किए? 
गिरोह का सरगना कौन है? तीन गिरफ्तार आरोपियों के सिवा कौन-कौन शामिल है?
 
एटीएम हैकरों का गढ़ है शहर

एटीएम हैकरों की गिरफ्तारी का यह कोई पहला मामला नहीं है।चकेरी, महाराजपुर, सचेंडी इलाके में एटीएम हैकरों के गढ़ माने जाते हैं। पुलिस के मुताबिक, लगातार एटीएम हैकरों के मामले इन इलाकों से समाने आए है। हैकरों से पूछताछ में  30 से 40 लाख रुपये अभी तक बैंको से ठगी कर चुके है, और ईनके खातों से 3-4 लाख रुपये 206 एटीएम कार्ड पुलिस नें बरामद किए।

हैकर कैसे करते थे अपराध

हैकर किसी का भी फर्जी खाता खुलवा कर इसका एटीएम हासिल कर लेते थे यह खाते सब्जी वाले कबाड़ी या फिर कोई भी पैसे के जरूरत मंद हो हैकर उसे 4:00 ₹5000 देकर उसका खाता खुलवा लेते थे और खाता खुलवाने के बाद उसका डेबिट कार्ड पिन नंबर हासिल कर लेते

(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)
Previous Post Next Post