नौबस्ता नेशनल हाईवे पर तीन भारी वाहनों की आपस मे जोरदार हुई टक्कर में महिला सहित तीन लोग बुरी तरह घायल



कानपुर : थाना नौबस्ता क्षेत्र नौबस्ता नेशनल हाईवे पर आज अपराहन लगभग साढ़े 12 बजे एक वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से तीन बड़े वाहन आपस मे टकरा गए जिससे उसमे बैठे एक महिला व पुरूष ट्रक के शीशे को तोड़ते हुए बाहर सड़क पर जा गिरे और बुरी तरह जख्मी हो गए,तीनों वाहनों की टक्कर होने पर जोरदार धमाके की आवाज सुनकर राहगीरों नें हाईवे के नीचे खड़ी जेब्रा पुलिस को घटना की जानकारी दी तब जाकर मौके पर देखा और नौबस्ता पुलिस एवं एम्बुलेंस को सूचना दी जिसपर एम्बुलेंस कुछ ही देर में वहां पहुंच गई लेकिन क्षेत्रीय पुलिस को पहुंचने में लगभग 1 घण्टा लग गया लेकिन घटना स्थल पर पहुंची पुलिस नें आनन फानन राहत कार्य में जुट गई और घायलों को एम्बुलेंस में लादकर हॉस्पिटल के लिए रवाना किया।लेकिन एक ट्रक चालक ट्रक की स्टेरिंग में बुरी तरह फंस गया जिसे मौजूदा पुलिस नें कटरों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर हॉस्पिटल भिजवाया


                                     (संवाददाता : अभिजीत सिंह )




Previous Post Next Post