रामनरेश ने संभाली मधवापुर गांव के विकास की कमान


रामनरेश मिले 503  प्रतिद्वंदी को मिले 281- 222 बोट की बढ़त से हुई जीत 


U.P.-औरैया : 2021 ग्राम पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत मधवापुर अघारा ब्लॉक सहार से रामनरेश उर्फ मुन्नू ने  प्रधान पद पर शानदार जीत हासिल की है।


बताते चलें ग्राम पंचायत के चुनाव विगत दिनों संपन्न हुआ था।जिसमें मतगणना के दौरान ग्राम पंचायत मधवापुर अघारा ब्लॉक सहार से रामनरेश उर्फ मुन्नू प्रधान पद के दावेदार थे। रामनरेश ने 222 वोटों से प्रधान पद पर जीत हासिल की है। ग्राम पंचायत में कुल 2798 मतदाताओं ने मतदान किया जहां इन्हें कुल 503 वोट मिले हैं। वही इनका पीछा कर रहे, दुर्गेश को मात्र 281 वोट ही मिले। 222 वोटों से बढ़त बनाते हुए रामनरेश भारी बहुमत से विजई हुए  सभी ग्राम वासियों ने प्रधान पद की बागडोर संभालने वाले नवनिर्वाचित रामनरेश को ढेरों बधाइयां दी एवं रामनरेश ने ग्रामीणों विश्वास दिलाया कि अब गांव का विकास होगा।


(सब एडीटर : अरुण कुमार)

Previous Post Next Post