हरबंस मोहाल के गडरिया मोहाल में बारदाना गोदाम में लगी भीषण आग



कई घरों और दुकानों को आग ने लिया अपनी चपेट में



शाम के समय लगी अचानक आग आग से क्षेत्र में फैली दहशत


Times7news- kanpur nagar : थाना हरबंस मोहाल क्षेत्र गडरिया मोहाल इलाके में सुशील साहू का बोरे का गोदाम है,अचानक आज शाम 5:30 बजे अचानक आग लग गई और आग नें इतना भीषण रूप ले लिया कि इलाके के कई घरों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया यहां तक की आग की गर्मी से पास में लगा बिजली का खंबा भी टेढ़ा हो गया। घटना कि जानकारी मिलते ही आनन फानन में मौके पर पुलिस प्रशासन और दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई और क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से बड़ी मस्कत से आग पर काबू पाया गोदाम मालिक के अनुसार आग ने उसे लगभग 5 लाख की चोट दी है।


कोरोना से त्रस्त आम जनता पर आग भी अपना कहर बरपाने में पीछे नहीं है, पिछले दिनों कई में कई जगह भीषण अग्निकांड हो चुके हैं,आज औरंगाबाद में भी एक भीषण अग्निकांड हुआ तेजी से बढ़ता पारा और तेज हवाओं के चलने से आग जल्दी फैल जा रही है, जिस वजह से उस पर काबू पाना आसान नहीं रहता।


(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)

Previous Post Next Post