मुख्य अतिथि एसपी दक्षिण नें जूही थाना परिसर में रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ
लायंस क्लब आदर्श मेन एवं संकल्प सेवा समिति ने जूही थाने में संयुक्त रक्तदान शिविर का किया भब्य आयोजन
कानपुर : थाना जूही 7 फरवरी लायन्स क्लब अदर्स मेन एवं संकल्प सेवा समिति नें संयुक्त रूप से आज जूही थाना परिसर में बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया! इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दक्षिण (दीपक भूखर) नें शिविर का शुभारंभ किया! और थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्या नें अपने परिवार एवं पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर रक्तदान कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया! और लोगों को इस आयोजन में जागरूक कर रक्तदान करने कि अपील की सुबह से हुई सुरुवात और दो बजे हुआ सम्पन्न! लगभग मौजूद सभी लोगों नें रक्तदान आयोजन में अपनी भागीदारी निभाई।