नौबस्ता इंस्पेक्टर ने तमंचे से केक काटकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले मामले में दो अभियुक्तों को धर दबोचा 


काठ के पुल के पास से दो अभियुक्तों को 315 बोर तमंचा और तीन जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार 


कानपुर: थाना नौबस्ता 19 फरवरी DIG/SSP डॉ0 प्रीतिंदर सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत SP साउथ दीपक भूखर  एवं सीओ गोविंद नगर विकास पांडेय के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह थाना नौबस्ता के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने गस्त करते समय मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर अभियुक्त निखिल सोनकर (संजू) पुत्र अशोक कुमार निवासी नई बस्ती खड़ेपुर एवं ऋषभ सिंह (भोला) पुत्र रणविजय सिंह थाना नौबस्ता को काठ के पुल जेएनपी स्कूल के पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर एवं तीन जिंदा कारतूस 315 बोर  के साथ गिरफ्तार कर 110/2021- 111/2021 धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर की कार्रवाई।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक - सतीश कुमार सिंह थाना नौबस्ता

उप निरीक्षक - प्रमोद कुमार यादव चौकी वसंत विहार थाना नौबस्ता

हे0 का0 - अरविंद सिंह, डीशु भारती, शंकर बक्स सिंह, सुरेंद्र सिंह, सौरभ पाण्डेय आदि


एडीटर इन चीफ : सुशील निगम

Previous Post Next Post