एसएसपी ऑफिस में गुहार लगाने गए पीड़ित को वही घेर कर मारने की कोशिश


फोर्स बुला एसएससी ने पीड़ित को किया सुरक्षित

कानपुर: कचहरी असली नकली वसीयत के एक मामले में पीड़ित के अनुसार अवैध कब्जा कर रहे लोगों से अपनी जान मान की सुरक्षा हेतु गुहार लगाने गए पीड़ित को दबंगों द्वारा एसएसपी ऑफिस कंपाउंड में ही घेर कर मारने की कोशिश की गई मारपीट शुरू भी ना हो पाई थी यह एसएसपी साहब बाहर आ गए सारा मामला संज्ञान में लेते हुए उन्होंने एस्ट्रा फोर्स बना बुलाकर पीड़ित को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया वास्तविक रूप से मामला कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन कुछ लोग कोर्ट के आदेशों को उत्क्रमित कर रहे हैं इसलिए मामले ने तूल पकड़ा हुआ है ।

आगे की खबर फॉलो अप में

सब एडीटर : प्रमोद चौरसिया

Previous Post Next Post