देशी शराब का ठेका खोलने के विरोध में सड़क पे उतरे क्षेत्रवासी


आबकारी विभाग के कर्मचारी टालमटोल कर खिसके

नौबस्ता पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को कराया शांत

कानपुर : थाना नौबस्ता देवकी नगर प्रताप होटल के पास आबकारी अधिकारियों द्वारा देसी दारू का अड्डा खोलने के लिए दुकान किराए पर ली जा रही थी आसपास के क्षेत्रवासियों को पता लगते ही आनन-फानन में अच्छी खासी भीड़ वहां पर जुट गई जिसमें  एक बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिलाओं ने  अपनी भागीदारी सुनिश्चित की  और कंधे से कंधा मिलाकर  विरोध में  बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सब मिलकर ठेका खोलने का विरोध करने लगे सबके पास अपने-अपने कारण थे और यह सच्चाई है, कि वह एक रिहायशी एरिया है, जहां छोटे से क्षेत्रफल में एक बड़ी संख्या निवास करती है, ऐसे में उनका विरोध करना वाजिब हो जाता है, और उन्होंने जमकर विरोध किया लिहाजा आबकारी कर्मचारियों के पसीने छूट गए नौबस्ता पुलिस को बीच में हस्तक्षेप कर भीड़ को शांत कराना पड़ा लेकिन भीड़ अपने फैसले पर अडिग रही अतः मामले की गंभीरता को देखते हुए आबकारी अधिकारियों ने लेखपाल की जांच के बाद कोई फैसला होगा यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ा और वहां से खिसकते नजर आए वास्तविकता में वह स्थान ठेका खोलने के लिए अनुचित है, पुलिस और प्रशासन दोनों को हस्तक्षेप कर ठेके की स्थिति पर परिवर्तन करना चाहिए।

एडीटर इन चीफ :- सुशील निगम
Previous Post Next Post