जुआरियों पर चला पुलिस का चाबुक


कबरई/महोबा :: कबरई थाना क्षेत्र में बीती रात्रि हार-जीत की बाजी लगाते दो जुआरियों को किया कबरई पुलिस ने किया गिरफ्तार बाकी अन्य जुआरी भागने में हुए कामयाब

कबरई थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शुक्ला ने जुआरियों को पकड़ने के लिए स्वयं कमान अपने हाथ मे ली और कल शाम से ही जुएँ के कई अड्डो पर छापा मारा

पुलिस ने शास्त्री नगर, करिया हार और कबरई बांध के अड्डो पर छापा मार पूरी रात जुआरियों को खदेड़ा और रात्रि में दो जुआरियों सहित पांच मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की

पुलिस की इस छापामार कार्यवाही से जुआरी हुए भूमिगत,पुलिस की इस कार्यवाही से जनता में की जा रही प्रशंसा 

पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के पास से 3800 रुपये और ताश की गड्डी हुई बरामद

भागे हुए जुआरियों के विरुद्ध कबरई थाने में दर्ज हुआ मुकदमा व बरामद हुई मोटर साईकिलों को एमवी एक्ट के तहत किया गया सीज

पुलिस अगर इसी प्रकार प्रयासरत रही तो आगे चलकर मिल सकती है बड़ी सफलता ।

रिपोर्टर : श्रवण तिवारी (महोबा)
9651966747
Previous Post Next Post